पाकिस्तान: क्वेटा यूनिटी चौक के पास धमाका, 2 पुलिसकर्मियों की मौत; 13 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में यूनिटी चौक इलाके के पास रविवार रात एक विस्फोट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना में दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस के अनुसार इस विस्फोट में कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

‘डॉन’ समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने एक बयान में बताया है कि यह विस्फोट एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। उन्होंने बताया कि बम एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था।

बलूचिस्तान के इंस्पेक्टर जनरल मोहम्मद ताहिर राय ने बताया कि मोटरसाइकिल में आईईडी लगाई गई थी, जिसमें रिमोट से विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट पुलिस की एक वैन के पास हुआ। क्वेटा के डीआईजी ने बताया घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए।

शाहवानी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी बलूचिस्तान की शांति को भंग करना चाहते हैं और डर फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम ऐसे लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे जो शांतिपूर्ण बलूचिस्तान में खलल डालना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले क्वेटा सेरेना होटल की पार्किंग में एक विस्फोट हुआ था। इस घटना में पांच लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे। इसके बाद भी शहर में कई हमले हुए हैं जिनमें कई सुरक्षा अधिकारियों और नागरिकों की जान गई है।


पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए इस हमले की पीपीपी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने भी निंदा की है। बिलावल इन दिनों क्वेटा के दौरे पर ही हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि क्वेटा में हुए बम विस्फोट की निंदा करता हूं।

बिलावल ने लिखा कि सरकार को आतंकवादियों का तुष्टीकरण बंद करना चाहिए और राष्ट्रीय कार्य योजना को लागू करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here