पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर इशारे से किए गए हमले में आरोप लगाया कि शक्तिशाली सेना में कुछ तत्व गलत काम में संलिप्त हैं। ऐसे ही तत्व उनकी सत्ता से अनौपचारिक विदाई के लिए जिम्मेदार हैं।बुधवार रात ट्विटर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा, ‘सेना में ऐसे कुछ लोग हैं। यदि एक या दो व्यक्ति कुछ गलत करें तो पूरा संस्थान जिम्मेदार नहीं है। यदि एक व्यक्ति (सेना प्रमुख जनरल बाजवा) ने गलती की है तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरा संस्थान गलत है।’
पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी बुधवार को एक समाचार चैनल से बातचीत करते दौरान कहा कि प्रतिष्ठान और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के बीच संबंध कई महीनों से तनावपूर्ण थे। उन्होंने कहा, ‘मैने खुद ही मुल्क के एक प्रतिष्ठित संस्थान के साथ गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश की, लेकिन मैं सफल नहीं हो सका।’
आपको बता दें कि पाकिस्तान जब से अस्तित्व में आया है तब से लेकर अब तक किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है। पिछले 73 सालों के दौरान पाकिस्तान में आधे से अधिक समय वहां पर पाकिस्तानी सेना की ही हुकूमत रही है। बताया जाता है कि पाकिस्तान में सुरक्षा और विदेश नीति के मामले पर सेना का हमेशा हस्तक्षेप रहता है।