पाकिस्तान: पाक पुलिस ने पकड़े तहरीक-ए-तालिबान के पांच आतंकी

पाकिस्तानी पुलिस ने शनिवार को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब प्रांत में खुफिया जानकारी के आधारित  पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान संगठन के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के मुताबिक, आतंकियों को पंजाब के लाहौर, ओकरा, मंडी बहाउद्दीन, फैसलाबाद और लैय्याह जिलों से गिरफ्तार किया गया है। 

सीटीडी ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री, आत्मघाती जैकेट, हथियार और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया गया है। हालांकि बयान में यह जिक्र नहीं किया गया कि गिरफ्तार आतंकवादियों का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के दो अधिकारियों के हत्यारों से कोई सीधा संबंध है। 

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में आईएसआई मुल्तान क्षेत्र के निदेशक नवीद सादिक और इंस्पेक्टर नासिर अब्बास को उनके टीटीपी के आतंकी उमर खान ने लाहौर से लगभग 375 किलोमीटर दूर खानेवाल में कथित तौर पर गोली मार दी थी। आईएसआई के दोनों अधिकारी दक्षिण पंजाब में एक आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे थे, जब इस काम की भनक आतंकियों को लगी तो उनकी हत्या कर दी।

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और अल-कायदा की शाखा लश्कर-ए-खुरासन ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। पंजाब में दो अधिकारियों के मारे जाने के बाद सीटीडी और खुफिया एजेंसियों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आईएसआई निदेशक के निधन पर शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री ने देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here