पाकिस्तानी अफसर की बेटी तो गुंडी निकली, बात-बात में फ्लाइट अटेंडेंट की तोड़ दी नाक

पाकिस्तान में एक अफसर की बेटी से बहस करना फ्लाइट अटेंडेंट को महंगा पड़ा है. बातचीत के बीच ही अफसर की बेटी ने फ्लाइट अटेंडेंट की नाक तोड़ दी. घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तानी एयरलाइंस की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है. पाकिस्तान के लोग भी एयरलाइंस मैनेजमेंट पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.

वहीं घटना के बाद विभाग ने नए सिरे से फ्लाइट सुरक्षा नियम बनाने की बात कही है. सरकार का कहना है कि इस तरह की गलती फिर से न हो, इसके तुरंत उपाय किए जाएंगे.

मामले को विस्तार से समझिए

बुधवार को सेरेन की फ्लाइट बोइंग 737-800 इस्लामाबाद से कराची के लिए जा रही थी. इस फ्लाइट में पाकिस्तान के वरिष्ठ नौकरशाह इफ्तिखार जोगेजाई अपनी बेटी के साथ सवार थे. जियो टीवी के मुताबिक नौकरशाह क्वैटा के पूर्व कमिश्नर रहे हैं. उनकी पाकिस्तान के सियासी गलियारों में मजबूत पकड़ है.

रिपोर्ट के मुताबिक बाप-बेटी के फ्लाइट में बैठने के बाद अटेंडेंट ने सीट बेल्ट लगाने को कहा, जिसे नौकरशाह ने तो खुद मान लिया, लेकिन उसकी बेटी ने सीट बेल्ट लगाने से इनकार कर दिया.

वहीं दावा किया जा रहा है कि पूरी लड़ाई खाने को लेकर हुई. कहा जा रहा है कि फ्लाइट अटेंडेंट ने उड़ान के बाद खाना देने की बात कही, जिस पर जोगेजाई की बेटी भड़क गई.

अटेंडेंट ने जब उसे विमान से नीचे उतारने की बात कही, तो लड़की ने उसके नाक पर मुक्का जड़ दिया. घटना के बाद नौकरशाह और उसकी बेटी को फ्लाइट से उतार दिया गया.

रफा-दफा कराने में जुटी सरकार

जियो टीवी के मुताबिक घटना के बाद पाकिस्तान एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मसले को रफा-दफा कराने में जुटे हैं. अधिकारियों ने बाप और बेटी से लिखित में माफीनामा देने के लिए कहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बाप और बेटी लिखित माफीनामा देते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा. वहीं लोगों का कहना है कि यह मामला गंभीर है, इसलिए केस दर्ज कर उस पर तुरंत कार्रवाई हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here