सर्जिकल स्ट्राइक पर पाक का झूठ बेनकाब, उसके ही पत्रकार ने पूरी दुनिया को बता दी सच्चाई

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. हालांकि, पाकिस्तान इस बात को साफ तौर से मानने से अबतक इनकार करता रहा है लेकिन अब पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने माना है कि भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया था. पाकिस्तानी पत्रकार नजीम सेठी ने एक इंटरव्यू के दौरान माना की भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था.

भारत से सीखा घुसकर हमला करना- पाकिस्तान

इस इंटरव्यू का एक छोटा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘पाक अनटोल्ड’ नाम के अकाउंट से ये वीडियो क्लिप शेयर की गई है, जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की बात कबूली है. नजीम सेठी ने सर्जिकल स्ट्राइक वाली बात कबूलने से पहले कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में घुसकर हमला किया है, वो सब भारत से सीखा है.

नजीम सेठी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से ही पाकिस्तानी सेना ने सीख लिया और उसके नक्शेकदम पर चलते हुए अफगानी सेना को सबक सिखाने के मकसद से हवाई हमला किया गया. इस तरह से हमने उसके कुछ महत्वपूर्ण नेताओं को मार गिराया. भारत ने इस हमले की निंदा की थी.

Indian Army..

भारत ने की पाक के एयरस्ट्राइक की निंदा

भारत ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी हमले की निंदा की. भारतीय विदेश मंत्रालय रणधीर जायसवाल ने कहा कि अफगान नागरिकों पर पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक निंदनीय है. विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. पाकिस्तानी हमले में बच्चे और महिलाओं की मौत हुई है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में टीटीपी कैंपों पर निशाना बनाया था.

दरअसल, 24 दिसंबर की रात को हुए इन हवाई हमलों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में लमान समेत कई गांवों को निशाना बनाया. इस हमले में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के हमलों के बाद तालिबान ने बदले की कसम खाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here