पोलेंड के सोशल मीडिया स्टार को अर्जेंटीना पुलिस ने पकड़ा, 30 मंजिला इमारत पर चढ़कर कर रहा था स्टंट

अर्जेंटीना पुलिस ने पोलेंड के एक सोशल मीडिया स्टार को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पोलिश नागरिक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स शहर में बिना रस्सी के 30 मंजिला इमारत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। युवक बिल्डिंग की 25वीं मंजिल तक चढ़ चुका था, जिसके बाद उसे उतारा गया।

बचाव दल ने युवक को सुरक्षित उतारा
जानकारी के अनुसार, युवक ने अर्जेंटीना के फुटबॉल टीम की जर्सी पहनी हुई थी। वह बिल्डिंग पर चढ़ रहा था, जिसे देख नीचे खड़े लोग चिल्ला रहे थे। इस दौरान बिल्डिंग के अंदर से किसी ने आपातकालीन सेवाओं को कॉल किया, जिसके बाद 30 से अधिक अग्निशमन विभाग कर्मचारी, पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गईं और युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि युवक का नाम मार्सिन बैनोट है। 

पहले भी कर चुका है खतरनाक स्टंट
पुलिस ने बैनोट को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है क्योंकि बचाव अभियान की लागत काफी अधिक है। बैनोट ने इससे पहले भी कई बार स्टंट किए हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। बैनोट ने पिछले सप्ताह भी इसी इमारत पर चढ़ने की कोशिश की थी हालांकि, उस वक्त पुलिस ने उसे हटा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here