पाक में सरकार की भी नहीं सुनती पुलिस! चैंपियंस ट्रॉफी में ड्यूटी करने से किया इनकार

पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त करने की वजह यह है कि इन पुलिसकर्मियों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सौंपी गई सुरक्षा ड्यूटी करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई. बर्खास्त किए गए कर्मी पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं से जुड़े थे. मंगलवार 25 फरवरी को पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी.

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी मुताबिक ये पुलिसकर्मी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई मौकों पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे. जिसके बाद 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है वहीं कई अन्य ने अपने सौंपे गए कार्यों को निभाने से इनकार कर दिया. अधिकारी ने बताया कि इन पुलिस अधिकारियों को लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम से निर्दिष्ट होटलों के बीच यात्रा करने वाली टीमों के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया था. लेकिन वो या तो अनुपस्थित रहे या उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को लेने से साफ इनकार कर दिया.

आईजीपी पंजाब ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

इसके बाद आईजीपी पंजाब उस्मान अनवर ने मामले का संज्ञान लिया और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने कहा जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सुरक्षा की बात आती है तो लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होती और किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा सकती.

ड्यूटी निभाने से इनकार क्यों किया वजह नहीं साफ

पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी निभाने से इनकार क्यों किया फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बर्खास्त पुलिसकर्मी लंबे समय तक ड्यूटी करने के कारण काफी ज्यादा बोझ महसूस कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि इसी वजह से इन लोगों ने ड्यूटी करने से इनकार कर दिया.

खिलाड़ियों की सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मी तैनात

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. जानकारी के मुताबिक 13 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एक खिलाड़ी की सुरक्षा में 100 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हुई थी. इस टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल हैं. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. पाकिस्तान सहित बाकी सभी सात टीमों की सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं. पाकिस्तान के तीन शहरों कराची, रावलपिंडी और लाहौर में मुकाबले हो रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here