रूस-यूक्रेन जंग रोकने की कोशिश के तहत संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक जंग को लेकर बातचीत हुई. अब गुटेरेस यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बातचीत करेंगे. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को दो महीने से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अब तक उसका कोई परिणाम नहीं निकला है.
UN चीफ से मीटिंग में व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट किया कि यूक्रेन से साथ जंग खत्म करने के लिए बातचीत की गुंजाइश अभी भी बाकी है. उन्होंने कहा, ‘इस तथ्य के बावजूद कि सैन्य अभियान जारी है, हमें उम्मीद है कि हम डिप्लोमेटिक ट्रैक पर समझौतों तक पहुंचने में सक्षम होंगे. हम बातचीत कर रहे हैं, और हमने इससे इनकार नहीं किया है’.