रूस में खत्म होगा पुतिन का दौर! रिपोर्ट में दावा- गंभीर बीमारी के चलते दे सकते हैं इस्तीफा

पिछले 20 साल से रूस की राजनीति में नंबर एक पोजिशन पर काबिज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं. यूएस मीडिया और ब्रिटिश मीडिया के हवाले से ये रिपोर्ट आ रही है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि व्लादिमिर पुतिन को गंभीर पार्किंसंस की बीमारी है. जिसकी वजह से रूस के राष्ट्रपति की 37 साल की गर्लफ्रेंड एलिना काबेवा और उनकी दो बेटियां उन्हें पद छोड़ने के लिए कह रही हैं. ऐसे में प्रेसिडेंट अगले साल अपना पद छोड़ सकते हैं.

पुतिन के पद छोड़ने की अटकलें ऐसे समय पर सामने आई है जब रूसी विधायक राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित एक कानून पर विचार कर रहे हैं. इसमें पूर्व राष्ट्रपतियों को आपराधिक अभियोजन से आजीवन प्रतिरक्षा प्रदान करने की बात की गई है. इस नए विधेयक को खुद पुतिन ने ही पेश किया था और इसके मुताबिक पुतिन के जिंदा रहने तक उन्‍हें कानूनी कार्रवाई से छूट रहेगी और राज्‍य की ओर से उन्‍हें सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी.

जनवरी में किसी और को सौंप सकते हैं सत्ता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मास्‍को के राजनीति विज्ञानी वलेरी सोलोवेई की ओर से कहा बताया गया कि रूसी राष्‍ट्रपति की गर्लफ्रेंड और उनकी दो बेटियां पुतिन को इस्‍तीफा देने के लिए जोर डाल रही हैं. पुतिन अगले साल जनवरी में सत्‍ता किसी और को सौंप सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि शायद राष्‍ट्रपति पार्किसंस की बीमारी से जूझ रहे हैं और हालिया तस्‍वीरों में उनकी इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए हैं.

तस्वीरों का हवाला

रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि हाल ही में राष्ट्रपति में पार्किसंस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे. एक पर्यवेक्षक द्वारा समीक्षा की गई फुटेज के अनुसार, पुतिन हाल ही में अपने पैरों को लगातार हिलाते हुए दिखाई दिए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुतिन फुटेज में अपनी उंगलियों को चटकाते हुए भी दिखाई दिए जब उन्होंने एक कप को पकड़ा हुआ था जिसमें शायद दवा थी. ऐसा पहली बार नहीं है जब लोगों ने ऐसी अटकलें लगाई हैं कि पुतिन को पार्किंसन की बीमारी है. सोलोवेई ने कहा कि जल्‍द ही एक नया पीएम बनाया जाएगा और उसे पुतिन के संरक्षण में ट्रेनिंग दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here