ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से जापान के हनेदा जा रही क्वांटास एयरवेज की उड़ान (क्यूएफ 59) में यात्रियों के सामने की स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी। इस तकनीकी खराबी के कारण सभी यात्रियों, खासकर बच्चों के साथ सफर कर रहे परिवारों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
उड़ान के दौरान दिखाई जा रही फिल्म में स्पष्ट यौन सामग्री और नग्नता के दृश्य थे। एक यात्री ने रेडिट पर लिखा कि फिल्म को रोकना या स्क्रीन की चमक को कम करना या उसे बंद करना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सभी को असहज करने वाली थी, खासतौर पर परिवार और बच्चों के साथ सफर रहे लोगों को। उन्होंने कहा कि इसे बदलने में करीब एक घंटा लगा।
एयरलाइन के कर्मचारियों को जब पता चला कि स्क्रीन पर चल रही फिल्म ठीक नहीं है, तो उन्होंने यात्रियों की मदद करने की कोशिश की, ताकि वे उस फिल्म को न देख सकें। लेकिन तब भी स्क्रीन से यह फिल्म नहीं हट सकी।
वहीं, क्वांटास एयरलाइन ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि उड़ान के एंटरटेनमेंट सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को अपनी पसंद की फिल्मों को चुनने में असुविधा हुई। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों से उनकी पसंद की फिल्म का नाम पूछकर समस्या का समाधान करने की कोशिश की। जिसके बाद सभी स्क्रीन पर ‘डैडियो’ फिल्म दिखाई गई।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बयान में इस घटना पर खेद जताया और कहा कि जब फिल्म का चयन का व्यक्तिगत विकल्प उपलब्ध नहीं होता, तो सामान्य प्रक्रिया के तहत परिवारों के लिए उचित फिल्में चलानी होती हैं। प्रवक्ता ने कहा, यह फिल्म उड़ान में चलाने लायक नहीं थी और हम इस खराब अनुभव के लिए अपने यात्रियों से दिल से माफी मांगते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म का चयन कैसे किया गया था।