रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए जंग को दो महीने से ज्यादा हो गये हैं. इस बीच तीसरे विश्व युद्ध का खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है. दरअसल एक बार फिर से रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने तीसरे विश्वयुद्ध की चेतावनी दे डाली है. लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन के साथ शांति वार्ता में विराम नहीं लगेगा, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि तीसरे विश्व युद्ध का खतरा “वास्तविक” है. रूसी विदेश मंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि पश्चिमी देश यूक्रेन को जो हथियार भेजने में लगे हुए हैं, वह रूस के सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकते हैं जो तीसरे विश्व युद्ध का असल खतरा बनने के लिए काफी है.
रूसी समाचार एजेंसियों से बात करते हुए विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शांति वार्ता को लेकर यूक्रेन के रुख को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि गुडविल की अपनी कुछ सीमाएं होती हैं. लेकिन यदि यह पारस्परिक नहीं है, तो बातचीत सार्थक रूप नहीं ले सकती है. खैर, हम यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा सौंपी गई टीम के साथ बातचीत को आगे ले जाएंगे. ये संपर्क आगे भी जारी रहेगा.