अगले साल भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, क्रेमलिन ने कहा- जल्द होगा तारीखों का ऐलान

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले साल भारत दौरे पर आने वाले हैं. क्रेमलिन प्रवक्ता दिमीत्री पेस्कोव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही पुतिन के दौरे की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

भारत और रूस के बीच समिट लेवल का सालाना कार्यक्रम होता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने अक्टूबर में जब ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे तब उन्होंने भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था. पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत आने का न्योता दिया.

पुतिन की भारत यात्रा की तैयारी शुरू

क्रेमलिन ने पुतिन की भारत यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है और जल्द ही तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. पिछले साल भारत में हुए G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पुतिन ने अपने विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को भारत भेजा था. यूक्रेन के साथ युद्ध की शुरुआत के बाद से पुतिन ने चीन और ईरान समेत कुछ चुनिंदा देशों का ही दौरा किया है, इनमें से ज्यादातर देश ऐसे हैं जो कभी सोवियत संघ का हिस्सा रह चुके हैं.

दरअसल यूक्रेन पर आक्रमण के चलते पुतिन पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने पिछले साल मार्च में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसके चलते रूसी राष्ट्रपति अपने विदेश दौरों को लेकर सतर्क हैं.

3 साल पहले भारत दौरे पर आए थे पुतिन

इससे पहले पुतिन ने दिसंबर 2021 में भारत का दौरा किया था, हालांकि उनका यह दौरा महज 4 घंटे का था लेकिन उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच 28 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे. भारत और रूस रक्षा, सुरक्षा और तकनीक समेत कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं, दोनों देशों ने साल 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार को 30 बिलियन डॉलर और द्विपक्षीय निवेश को 50 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here