रूस-यूक्रेन युद्ध:’कीव के भूत’ की काफी चर्चा,रूस के छह जेट मार गिराए

रूस (Russia) और यूक्रेन के बीच लगातार पांचवें दिन भी जंग (Ukraine Russia Conflict) जारी है. दोनों ही देश एक दूसरे के सैनिकों और हथियारों को मार गिराने का दावा कर रहे हैं. इस दौरान एक ‘भूत’ काफी चर्चा में बना हुआ है. इसे लोग ‘कीव का भूत’ (Ghost of Kyiv) बोल रहे हैं. दरअसल ये भूत कोई और नहीं बल्कि यूक्रेन का ही एक बहादुर MiG-29 Fulcrum फाइटर पायलट है. जिसे लोग देश का हीरो बता रहे हैं. जंग शुरू होने के बाद से ये पायलट रूसी सैनिकों का काल बना हुआ है और अब तक उसके छह लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन का एक अकेला पायलट कीव के आसमान में उड़ान भर रहा है और लगातार रूस को नुकसान पहुंचा रहा है. युद्ध के इस वातावरण में बहुत सी चीजें ऐसी हो रही हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में इस ‘कीव के भूत’ वाले दावे की पुष्टि करना भी मुश्किल है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पायलट की तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. इनमें आम लोगों के अलावा पत्रकार भी शामिल हैं.

Russia Ukraine War: यूक्रेन के आसमान में उड़ान भर रहा एक 'भूत', रूस के छह फाइटर जेट मार गिराए, यहां देखें वीडियो
‘कीव का भूत’ बना रूसी सैनिकों का काल

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो

यूक्रेन के पत्रकार क्रिस्टोफर मिलर ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने यूक्रेन के दो विमानों को कीव की ओर जाते और वापस आते देखा. यह उनमें से एक है. क्या यह भूत हो सकता है? भूत होते हैं? हर कोई जानना चाहता है.’ एक यूक्रेन नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘लोग उसे कीव का भूत कहते हैं. और ठीक ही तो है- यह यूएएफ अकेला हमारी राजधानी और देश के आसमान पर हावी है, और रूसी विमानों पर हमला करने के चलते उनके लिए एक बुरा सपना बन गया है.’

हाई अलर्ट पर न्यूक्लियर फोर्स

वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी परमाणु बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है, जिससे पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव और बढ़ गया है. देश में रूसी सैनिकों और यूक्रेनी सेना के बीच घमासान जारी है, ऐसे में यूक्रेन के नेता रूस के साथ बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं. रूस की सेना और टैंक यूक्रेन में काफी अंदर तक घुस आए हैं और राजधानी के आसपास पहुंच गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here