विस्कॉन्सिन में एक मॉल के अंदर गोलीबारी, कम से कम 8 जख्मी- हमलावर फरार

अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित एक मॉल में हुई गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए. बताया गया है कि आरोपी ने विस्कॉन्सिन के वॉवटोसा में एक मॉल के अंदर ओपन फायर कर दिया. पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को हुई, घटना के बाद गोलीबारी करने वाला शूटर लापता है.

मेयर डेनिस मैकब्राइड ने बताया है कि जब तक पुलिस पहुंचती आरोपी फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया है कि किसी घायल की हालत गंभीर नहीं है. सभी को इलाज के लिए इमर्जेंसी सर्विस ले गई है.

वाउतोसा पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा, “जब मौके पर आपातकालीन कर्मी पहुंचे तो हमलावर घटनास्थल पर नहीं था.” पुलिस ने कहा कि घायलों में सात वयस्क और एक किशोर शामिल है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि किसी भी घायल को गंभीर रूप से चोट नहीं आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here