पाकिस्तान के पीएम को देखकर सऊदी अरब में लगे चोर चोर के नारे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को अपनी तीन दिवसीय सऊदी यात्रा के दौरान उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब सैकड़ों तीर्थयात्रियों ने मदीना में उनके खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल मस्जिद-ए-नबावी से गुजर रहे थे उसी समय ये विवादित नारे लगने लगे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

एक वीडियो में, सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती को अन्य लोगों के साथ देखा गया था। पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक औरंगजेब ने परोक्ष रूप से अपदस्थ इमरान खान को विरोध के लिए जिम्मेदार ठहराया। समाचार पत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के हवाले से औरंगजेब ने कहा कि मैं इस पवित्र भूमि पर इस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं इस भूमि का उपयोग राजनीति के लिए नहीं करना चाहता।

लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी समाज को बदनाम कर दिया है।  बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब के अपने पहले तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सऊदी दौरे पर उनके साथ दर्जनों अधिकारी और राजनीतिक नेता आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here