पाकिस्तान में आई बाढ़ से अबतक 1290 लोगों की मौत हुई: WHO

पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश और पिघल रहे ग्लेशियर की वजह से बाढ़ का कहर जारी है, जिसमें लगभग 1,300 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में डायरिया और मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए कमर कस ली है. बाढ़ से पाकिस्तान का एक-तिहाई हिस्सा पानी में डूब गया है, जिस वजह से 3.3 करोड़ से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. साथ ही पाकिस्तान की पहले से चरमराती अर्थव्यवस्था को 12.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. 

पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) के मुताबिक, पाकिस्तान में बीते 24 घंटों में 26 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद रविवार को मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,290 हो गया जबकि 12,588 लोग घायल हुए हैं. एनडीएमए का कहना है कि अकेले सिंध प्रांत में 492 लोगों की मौत हुई है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 286, बलूचिस्तान में 259, पंजाब में 188, कश्मीर में 42, गिलगित बाल्टिस्तान में 22 और इस्लामाबाद में एक शख्स की मौत हुई है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बाढ़ से 5,563 किलोमीटर तक की सड़कें नष्ट हो गई हैं और 243 पुलों को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही 1,468,019 घरों को आंशिक या पूर्ण रूप से नुकसान पहुंचा है और 736,459 मवेशियों की मौत हुई है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here