पुलिस के लिए खेलने वाला श्रीलंकाई क्रिकेटर ही हुआ अरेस्ट, पड़ोसी पर किया था हमला

पिछले कुछ सालों में श्रीलंकाई क्रिकेटरों को अलग-अलग हरकतों के कारण कई तरह की कानूनी कार्रवाइयों का सामना करना पड़ा है. कुछ खिलाड़ी इसके चलते जेल तक जा चुके हैं. अब इसी लिस्ट में एक युवा श्रीलंकाई खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है. ये खिलाड़ी हैं 26 साल के अशेन बंडारा, जिन्हें श्रीलंकाई पुलिस ने पड़ोसी से मार-पीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे बंडारा ने पार्किंग को लेकर विवाद के कारण पड़ोसी से मार-पीट की, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया.

पुलिस ने किया रात में गिरफ्तार

ईएसपीन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका पुलिस ने शनिवार 8 मार्च की रात गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम पिलियंडाला के कोलामन्ना इलाके में पुलिस को झगड़े और मार-पीट की खबर मिली. पुलिस ने बताया कि उन्हें एक पड़ोसी से शिकायत मिली कि बंडारा किसी के घर में घुस गए हैं और परेशान कर रहे हैं. इसके मुताबिक, बंडारा की अपने पड़ोसी से गरमा-गर्म बहस हुई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई. इस दौरान बंडारा ने पड़ोसी पर हमला कर दिया.

पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो उन्होंने रात में ही इस श्रीलंकाई क्रिकेटर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उन्हें तुरंत ही जमानत भी मिल गई लेकिन बंडारा को 12 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. संयोग से बंडारा ने घरेलू क्रिकेट में श्रीलंका पुलिस का प्रतिनिधित्व भी किया है और टीम को टूर्नामेंट जिताने में भी योगदान दिया था. अब इसी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया.

क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

बंडारा ने 2021 में श्रीलंका के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था और इस दौरान दोनों फॉर्मेट में 6-6 मैच भी खेले. वनडे में उन्होंने 141 और टी20 में 97 रन बनाए. हालांकि 2023 के बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं. रिपोर्ट में श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ के हवाले से बताया गया है कि ये खिलाड़ी बोर्ड के साथ अनुबंधित नहीं हैं. सीईओ ऐश्ले डिसिल्वा ने हालांकि ये जरूर कहा है कि अगर जांच में पाया जाता है कि बंडारा ने खेल और बोर्ड को शर्मिंदा किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here