मैदान में टीम इंडिया, बाहर दुबई की सड़कों पर भीषण जाम का अलर्ट

चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने के लिए भारत की टीम दुबई स्टेडियम उतर गई है. बांग्लादेश और भारत के बीच हो रहे इस मुकाबले ने दुबई के कई इलाकों में जाम की नौबत ला दी है. दुबई पुलिस ने ऐहतियातन तौर पर आम लोगों को सतर्क किया है. पुलिस ने कहा है कि लोग दुबई के उन इलाकों में न निकले, जहां पर अलर्ट किया गया है. अगर लोग फिर भी निकलते हैं तो उन्हें जाम का सामना करना पड़ेगा.

दुबई पुलिस ने शहर के 10 बड़े इलाकों में लोगों को जाने से मना किया है. पुलिस का कहना है कि अगर आप इन इलाकों में जाते हैं तो भीषण जाम में फंस सकते हैं. इन इलाकों का परिवहन मैच खत्म होने के बाद ही सुचारु होने की उम्मीद जताई गई है.

क्रिकेट के साथ साइकल मैच का आयोजन

दुबई में जहां चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला हो रहा है. वहीं आज साइकलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का नाम यूएई टूर किक्स ऑफ का नाम दिया गया है. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

यही वजह है कि दुबई ट्रैफिक विभाग ने जाम को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. यह जाम करीब 10 घंटे तक रहने वाला है.

दुबई के इन इलाकों में किया गया अलर्ट

साइकलिंग को लेकर दुबई के 160 किमी तक बैरिकेडिंग की गई है. आरटीए दुबई के मुताबिक अमेरिकन यूनिवर्सिटी, शेख जायद रोड, अल नसीम स्ट्रीट, अल खैल रोड, अल जमायेल स्ट्रीट और शेख जायद बिन हमदान अल नाहयान स्ट्रीट के आसपास यातायात को ठप किया गया है, जिसके कारण इन इलाकों से गुजरने वाले यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ेगा.

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से शेख जायद और हेसा स्ट्रीट के पास बैरिकेडिंग की गई है. इन इलाकों से गुजरने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ेगा. दुबई पुलिस ने लोगों से कहा है कि जरूरत पड़ने पर ही इन इलाकों में आएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here