राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की यह उम्मीदवार दे सकती हैं बाइडन को मात

अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, जिनके लिए कई उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप, विवेक रामास्वामी, निक्की हेली, रोन देसांतिस, माइक पेंस समेत कई उम्मीदवार हैं जो राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं। अभी तक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार की रेस में ट्रंप सबसे आगे दिख रहे हैं। हालांकि, अब एक ताजा पोल में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल इस पोल में बताया गया है कि अगर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से निक्की हेली को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किया जाता है तो वह मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर भारी पड़ेंगी। 

पोल में बाइडन को हराने वाली एकमात्र रिपब्लिकन उम्मीदवार
सीएनएन/एसएसआरएस ने एक पोल के नतीजे जारी किए हैं। इन नतीजों के अनुसार, जो बाइडन और निक्की हेली के बीच अगर राष्ट्रपति पद की लड़ाई होती है तो निक्की हेली बाइडन पर भारी पड़ेंगी। पोल के अनुसार, निक्की हेली को 49 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि बाइडन को सिर्फ 43 प्रतिशत। वहीं ट्रंप और बाइडन के बीच सीधी लड़ाई में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। ट्रंप को जहां 47 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं बाइडन 46 प्रतिशत वोट पाए हैं। टिम स्कॉट और माइक पेंस  दोनों को बाइडन के मुकाबले 46 प्रतिशत वोट मिले हैं और बाइडन को 44 प्रतिशत।

न्यूजर्सी के गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार क्रिस क्रिस्टी को 44 प्रतिशत वोट मिले हैं और बाइडन को इनके मुकाबले 42 प्रतिशत। विवेक रामास्वामी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि इस पोल में वह बाइडन से पिछड़ते दिख रहे हैं। पोल के अनुसार, बाइडन को 46 प्रतिशत वोट मिले हैं तो रामास्वामी को 45 प्रतिशत। 

उदार मतदाताओं के बीच लोकप्रिय
निक्की हेली रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी पेश कर रहीं अकेली महिला उम्मीदवार हैं। डेमोक्रेट पार्टी के नेता भी मानते हैं कि निक्की हेली उनके लिए खतरा हैं। डेमोक्रेट पार्टी के एक रणनीतिकार ने मीडिया से बात करते हुए कहा भी कि अगर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से निक्की हेली को चुना जाता है तो हमें मुश्किल हो सकती है। अपनी नीतियों की वजह से निक्की हेली उदार मतदाताओं के बीच खासी लोकप्रिय हैं। बीते महीने रिपब्लिकन पार्टी की पहली डिबेट के बाद भी निक्की हेली की लोकप्रियता में उछाल आया है। हालांकि ट्रंप के मुकाबले हेली काफी पीछे हैं लेकिन अभी चुनाव में लंबा समय है। ऐसे में निक्की हेली के पास एक अच्छा मौका है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here