रायटर्स के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइन कंपनी और एक नियामक नोटिस के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस ने एक अज्ञात तकनीकी समस्या के कारण अमेरिका में अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दीं है। इसकी वजह से क्रिसमस की पहले तमाम जगहों की यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं बाधित हो गईं।
अमेरिका में एयरपोर्ट पर फंसे हजारों यात्री
अमेरिकन एयरलाइन कंपनी की तरफ से अचानक से लिए गए फैसले की वजह से अमेरिका में तमाम एयरपोर्ट पर हजारों यात्री फंस गए हैं। वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यात्रियों की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही है। जबकि क्रिसमस पर अपने लोगों के पास जाने के लिए रवाना होने वाले तमाम यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है।
एयरपोर्ट पर बोर्डिंग के लिए तैयार खड़े थे हजारों यात्री
रॉयटर्स के अनुसार, कई एयरपोर्ट पर उड़ानों के रद्द होने की घोषणा उस वक्त की गई जब हजारों यात्री बोर्डिंग के लिए तैयार खड़े थे। फिलहाल फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया है कि अमेरिकन एयरलाइंस की सभी फ्लाइट्स अब शुरू हो रही हैं।