ट्रंप की अपील: टैरिफ संकट में भी अमेरिकी नागरिक दिखाएं हौसला

अमेरिका की आक्रामक टैरिफ नीतियों के कारण वैश्विक व्यापार युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। ऐसी आशंका है कि अमेरिकी जनता को टैरिफ की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसी बीच ट्रंप ने कहा है कि आने वाले दिन आसान नहीं होंगे, लेकिन जनता मजबूती से डटी रहे। लोग अपना धैर्य बनाए रखें। उन्होंने चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी शुल्क को घबराहट का संकेत बताकर खारिज कर दिया।

टैरिफ के फैसलों का ट्रंप ने किया समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर चीन के खिलाफ अपने टैरिफ (आयात शुल्क) फैसलों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को नुकसान नहीं हो रहा, बल्कि चीन इस व्यापार युद्ध में ज्यादा परेशान हो रहा है। 


‘थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन नतीजा ऐतिहासिक होगा’
ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर लिखा, ‘चीन को अमेरिका से कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है। हम पहले बहुत कमजोर थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम नौकरियां और कारोबार वापस ला रहे हैं। अब तक 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश आया है। ये एक आर्थिक क्रांति है, और हम इसमें जीतेंगे।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन नतीजा ऐतिहासिक होगा। अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे!’

चीन ने अमेरिका पर लगाया जवाबी टैरिफ
ट्रंप की ये टिप्पणी उस समय आई है जब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध और ज्यादा तेज हो गया है। अमेरिका ने हाल ही में चीनी सामान पर 34 फीसदी नया टैरिफ लगाया था। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आने वाले सभी सामान पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह फैसला 10 अप्रैल से लागू होगा।

चीन ने ट्रंप के फैसले की कड़ी आलोचना की
चीन की सरकार ने अमेरिका के कदम की कड़ी आलोचना करते हुए इसे एकतरफा करार दिया है। चीन ने कहा कि अमेरिका का यह कदम अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों का उल्लंघन करता है और उनके देश के वैध अधिकारों को नुकसान पहुंचाता है। वहीं ट्रंप ने चीन की प्रतिक्रिया को कमजोरी बताया और कहा कि चीन उनके फैसले से घबरा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here