रुस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई और तेज होती जा रही है. ताजा खबर है कि यूक्रेन ने रशियन एयरफोर्स के 9 ठिकानों पर किया हमला किया है. हमले में रूस के दो SU-25 और सात UAV के नष्ट होने की खबर आ रही है. गौरतलब है कि रूस भी लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाीना बना रहा है.