यूएसए की गैब्रिएल बनीं मिस यूनिवर्स, भारत की हरनाज ने पहनाया ताज

मिस यूनिवर्स 2022 का एलान कर दिया गया है। मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल के सिर सज गया है। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने गैब्रिएल को अपना ताज सौंपा। वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल प्रतियोगिता में पहली रनर अप घोषित की गईं। वहीं डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। भारत की दिविता राय सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद बाहर हो गईं। बता दें कि नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होंने सोने की चिड़िया बनकर ध्यान खींचा था। 

बता दें कि 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ। दुनियाभर की 84 प्रतिभागियों को मात देने के बाद गैब्रिएल ने ताज पर कब्जा जमाया है। बता दें कि वेनेजुएला, अमेकिता, प्यूर्टो रिको, क्रयुरासाओ और डोमेनिकन रिपब्लिक की प्रतियोगी टॉप-5 में पहुंची थीं। भारत की दिविता राय का सफर ईवनिंग गाउन राउंड के बाद समाप्त हो गया था और वह टॉप-5 में अपनी जगह नहीं बना सकी थीं। 

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में टॉप तीन प्रतियोगियो से पूछा गया था कि अगर आज वह ताज जीतती हैं तो वह इस संस्था को सशक्त और प्रगतिशील संस्था के रूप में दिखाने के लिए क्या करेंगी? गैब्रिएल के जवाब ने उन्हें विजेता बना दिया। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का मकसद दुनियाभर की महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में अलग-अलग देशों के लड़कियां अपने देश की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार मिस यूनिवर्स का ताज काफी खास है। इस बार ताज का नाम ‘फोर्स फॉर गुड’ रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ताज की कीमत करीब 49 करोड़ रुपये है। बता दें कि मिस यूर्निवर्स प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1952 से हुई थी। इस प्रतियोगिता का पहला खिताब अर्मी कूसेला ने जीता था। इस ब्यूटी पेजेंट को अमेरिका की मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन आयोजित करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका सालाना बजट करीब 10 करोड़ डॉलर होता है। गौरतलब है कि बीते वर्ष भारत की हरनाज संधू ने इस प्रतियोगिता को जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here