गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 के नुकसान से बचा सकती है वैक्सीन

स्विस इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी के अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि वैक्सीन का डोज गर्भवती महिलाओं को उनके प्लेसेंटा और भ्रूण को नुकसान से बेहतर तरीके से बचाने में सहायक होता है।अध्ययन के मुताबिक कोविड-19 वायरस मानव प्लेसेंटा कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है। गर्भवती महिलाओं को समान आयु वर्ग के अन्य लोगों की तुलना में संक्रमित होने का 70 फीसदी अधिक खतरा होता है, जबकि गंभीर स्वरुप वाले जोखिम 10 प्रतिशत और बढ़ जाते हैं। वहीं समय से पहले प्रसव या भ्रूण की मृत्यु का जोखिम दो या तीन गुना बढ़ जाता है। अध्ययन में कहा गया है कि मां द्वारा विकसित एंटीबॉडी प्लेसेंटल बाधा को पार करती है जिससे शिशु को सुरक्षा मिलती है। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी के एक अधिकारी मार्को कैवेलरी ने कहा कि वॉचडॉग गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का समर्थन करता है क्योंकि वैक्सीन के डोज उनके प्लेसेंटा और भ्रूण को नुकसान से बचाने में सहायक होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here