अजरबैजान प्लेन क्रैश से चंद सेंकड पहले का वीडियो वायरल, जिसने किया रिकॉर्ड उसकी बच गई जान

अजरबैजान का प्लेन बुधवार को कजाकिस्तान के अक्टाऊ के पास क्रैश हो गया. इस हादसे के बाद प्लेन क्रैश होने से चंद सेंकड पहले की वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में डरे और घबराए हुए यात्री दिखाई दे रहे हैं, जो लगातार दुआ कर रहे थे. इस वीडियो को बनाने वाले शख्स की इस हादसे में जान बच गई है. हालांकि उनके सर पर थोड़ी सी चोट लगी है.

अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोज्नी शहर की तरफ यह विमान जा रहा था, तभी कथित तौर पर कोहरे की वजह से प्लेन का रूट बदला गया. इसी के बाद कजाकिस्तान के अक्टाऊ शहर के पास प्लैन क्रैश हो गया. कजाकिस्तान के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस प्लैन क्रैश में अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है. विमान में 67 लोग सफर कर रहे थे. रूस की मीडिया के मुताबिक, अजरबैजानी अधिकारियों ने पहले कहा था कि विमान में सवार 67 लोगों में से 32 लोग बच गए हैं.

कैसे हुआ हादसा?

कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विमान पर पांच क्रू मेंबर और दो बच्चों समेत 29 लोगों की इस हादसे में जान बच गई है और इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा कि विमान अक्टाऊ से 3 किलोमीटर (1.8 मील) दूर इमरजेंसी लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया.

प्लेन में कितने लोग सवार

कजाकिस्तान के अधिकारियों के मुताबिक, प्लेन में 42 अजबैजान, 16 रूसी, 6 कजाकिस्तान और 3 किर्गिजस्तान के नागरिक सवार थे. अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, दुर्घटना के पीछे के कारणों के बारे में अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी, लेकिन मौसम के चलते रूट बदला गया था. राष्ट्रपति ने कहा, मुझे दी गई जानकारी यह है कि मौसम की खराब स्थिति की वजह से विमान ने अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोज़्नी जाने के बीच अपना रास्ता बदल लिया और कजाकिस्तान के अक्टाऊ एयरपोर्ट की ओर चला गया, जहां इमरजेंसी लैंडिंग करते समय यह क्रैश हो गया.

अजरबैजान और रूस के राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति ने इस हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी लोगों के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त की और दुख जताया. उन्होंने कहा, बड़े दुख के साथ मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं. साथ ही उन्होंने 26 दिसंबर को अजरबैजान में शोक दिवस घोषित करने वाले एक डिक्री पर भी हस्ताक्षर किए.

वहीं, रूस के क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव से फोन पर बात की और इस हादसे को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही सेंट पीटर्सबर्ग में सीआईएस बैठक में बोलते हुए भी पुतिन ने कहा कि रूस के इमरजेंसी मंत्रालय ने प्लेन क्रैश के बाद सहायता के लिए एक रेस्क्यू टीम के साथ विमान जाकिस्तान भेजा है. कजाकिस्तान, अजरबैजान और रूसी अधिकारियों ने कहा कि वे इस हादसे की जांच कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here