कौन हैं संजीव कुमार सिंगला, जो बने फ्रांस में भारत के राजदूत

 राजनयिक संजीव कुमार सिंगला को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। संजीव कुमार सिंगला 1997 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं और वर्तमान में इजरायल में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘संजीव कुमार सिंगला (आईएफएस: 1997), जो वर्तमान में इजरायल में भारत के राजदूत हैं, को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है।’

पीएम मोदी के निजी सचिव रह चुके हैं सिंगला

इससे पहले संजीव सिंगला को अक्टूबर 2019 में इजरायल में राजदूत नियुक्त किया गया था। इजरायल को लेकर भारत की विदेश नीति को आकार देने में सिंगला का योगदान महत्वपूर्ण माना जाता है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी करीबी सहयोगी रहे चुके हैं। 2014 में उनके पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पांच वर्षों तक वह पीएम मोदी के निजी सचिव रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here