यूट्यूबर ने ठोक दी 1.7 करोड़ की अपनी सुपरकार, गाड़ी चलाते समय कर रहा था लाइव स्ट्रीम

अमेरिका में एक यूट्यूबर अपनी सुपरकार चलाते समय लाइवस्ट्रीम कर रहा था कि तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे रेलिंग से जा टकराई. हादसे में कार सवार एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आईं, जबकि यूट्यूबर बाल-बाल बचा है. यूट्यूबर की पहचान जैक डोहर्टी की रूप में हुई है, जो यूट्यूब और किकस्ट्रीमर पर अपने साहसी स्टंट के लिए जाना जाता है. यह हादसा फ्लोरिडा के मियामी हाईवे पर हुआ, तब तेज बारिश हो रही था. सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है.

वायरल हो रहे वीडियो में 20 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर जैक डोहार्टी को 1.7 करोड़ रुपये की अपनी मैकलारेन सुपरकार चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देखेंगे कि जैक गाड़ी चलाने के दौरान ही लाइवस्ट्रीमिंग भी कर रहे हैं. तभी गाड़ी पर से वह अपना कंट्रोल खो बैठते हैं और कार फिसलन भरी सड़क से आगे बढ़ते हुए तेजी से रेलिंग से टकरा जाती है. वीडियो में यूट्यूबर को चीखते-चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.

जैक ने 2,02,850.10 डॉलर (यानि 1.7 करोड़ रुपये से अधिक) में मैकलारेन सुपरकार खरीदी थी. वीडियो में जैक को हादसे का शिकार होने के बाद अपनी टूटी कार को देखकर अफसोस करते हुए देखा जा सकता है. इस हादसे के बाद उन्होंने खुद कई फुटेज शेयर किए, जिसमें से एक में क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर फंसे होने के दौरान मदद के लिए चिल्लाने की तनावपूर्ण क्लिप शामिल थी. इसमें देखा जा सकता है कि राहगीर दौड़ते हुए जैक की ओर पहुंचते हैं और टूटी हुई खिड़की से निकलने में उनकी मदद करते हैं.

यूट्यूबर जैक डोहर्टी ने हॉस्पिटल से शेयर किया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर इस घटना के लिए जैक की कड़ी आलोचना की गई. नेटिजन्स ने उनकी लापरवाही पर सवाल उठाए, खास तौर पर यह देखते हुए कि उनका लाखों फॉलोअर्स पर कितना प्रभाव है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म किक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके अकाउंट को बैन कर दिया.

पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, किक के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम गलत चीजों का कतई सपोर्ट नहीं करते. इस घटना ने सुरक्षा और जिम्मेदारी की सभी सीमाओं को पार कर लिया है.’ जैक ने पिछले साल के आखिर में मैकलारेन को मोटी रकम में खरीदा था, जिसका बखान उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़े गर्व से किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here