पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने सपा से दिया इस्तीफा

पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मुजफ्फरनगर के मोरना से विधायक रही मिथलेश के भाजपा में शामिल होने की संभावना है। वह लंबे समय तक रालोद में सक्रिय रही हैं। पाल ने कहा कि अति पिछड़ों का सपा में सम्मान नहीं किया गया।

गुरुवार को पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम लिखे पत्र भेजकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मिथलेश शहर सीट के अलावा मीरापुर से भी टिकट के दावेदारों में से एक थीं। उन्होंने पत्र में कहा कि वास्तविक अति पिछड़ों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण दुखी हूं। इसी वजह से सपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रही हूं। सपा में अति पिछड़ों का सम्मान नहीं हुआ है। उधर, मिथलेश के भाजपा में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वह समाज की सेवा का कार्य करती रहेंगी। 

मोरना से बनीं थी विधायक
साल 2007 के चुनाव में मोरना से रालोद के कादिर राना विधायक बने थे, बाद में वह बसपा के टिकट पर सांसद बन गए। खाली हुई मोरना सीट पर उपचुनाव हुआ तो मिथलेश पाल रालोद के टिकट पर विधायक चुनी गई। 2012 का चुनाव वह रालोद के टिकट पर मीरापुर से लड़ी थी और 44 हजार से अधिक वोट मिले थे। 2016 के उप चुनाव में उन्हें रालोद ने मुजफ्फरनगर सीट से उम्मीदवार बनाया था। 2017 में टिकट नहीं मिला, जिसके बाद वह सपा में शामिल हुई थी। इस बार भी वह सपा से टिकट की दावेदार थी, लेकिन टिकट नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here