कर्नाटक में आज से हर महिला की बस यात्रा फ्री, राहुल गांधी बोले- एक और गारंटी पूरी हुई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता से 5 चुनावी वादे किए थे. शक्ति स्कीम को लॉन्च करते हुए कांग्रेस ने अपना पहला चुनावी वादा पूरा कर दिया है. इस स्कीम के तहत अब महिलाए सरकारी बसों मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं. इस योजना से राज्य की करीब 41.8 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा लेकिन इस योजना से सरकारी खजाने से सालाना 4,051.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रविवार दोपहर को इस योजना को लॉन्च किया. इस दौरान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी मंच पर मौजूद रहे. इस योजना का लाभ केवल कर्नाटक में रहने वाली महिलाएं राज्य की सीमा के भीतर उठा सकती हैं. रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम सिद्धारमैया ने उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के साथ शक्ति योजना के लोगो का अनावरण किया और पांच महिलाओं को शक्ति स्मार्ट कार्ड जारी किए गए. इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी भी मौजूद थे.

महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ‘सेवा सिंधु’ सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर शक्ति स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद ही वह सरकारी बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी. वहीं मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रभारी मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिले में योजना की शुरुआत करें .

कांग्रेस सरकार का दावा है कि इस योजना के जरिए गरीब और मिडिल क्लास की कामकाजी महिलाए यात्रा खर्च को कम कर सकेंगी और इससे बचे पैसों का इस्तेमाल दूसरे घरेलू खर्चों में कर सकेंगी. सरकार की ओर से ये भी कहा गया कि इस योजना ने महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. कर्नाटक सरकार की ओर से महिलाओं को बस में मुफ्त सफर की व्यवस्था शुरू किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि आज से कर्नाटक में हर महिला के लिए बस में मुफ्त यात्रा की एक और गारंटी हुई पूरी हुई.

बता दें, इससे पहले बीजेपी ने ये कहकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था कि उन्हें प्राइवेट बसों में महिलाओं फ्री में यात्रा उपलब्ध करानी चाहिए. उन्होंने कहा था कि साउथ कन्नड़ सहित तटीय जिलों में प्राइवेट बसें ही ज्यादा चलती हैं. ऐसे में कांग्रेस को अपने वादे के मुताबिक सभी बसों में महिलाओं को फ्री में सफर कराना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here