पटना में मूवी थियेटर के बाहर गदर की भीड़ में भगदड़

पटना में एक सिनेमाघर के बाहर गदर 2 की टिकट और पार्किंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बदमाश ने जमकर बवाल किया है। इतना ही नहीं पार्किंग के पास बमबाजी भी की। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि सनी देओल-अमीषा पटेल की मूवी गदर-2 को लेकर पटना के सभी सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान मूवी थियेटर में टिकट और पार्किंग को लेकर बार-बार हंगामा हो रहा है। गुरुवार को मारपीट और बमबाजी की खबर से हड़कंप मच गया। 

गार्ड सहित कई लोग बाल-बाल बच गए
घटना गांधी मैदान थाना इलाके की है। गांधी मैदान के पास सिनेमा हॉल में अपराधियों ने गदर फिल्म के शो के दौरान सिनेमा हॉल के बाहर बम से हमला कर दिया। सूचना मिल रही है कि बदमाशों ने दो बम पटका। इसमें से एक फट गया। घटना में गार्ड सहित कई लोग बाल-बाल बच गए। बम फेंकने वाला बदमाश वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया। पीरबहोर थाना प्रभारी ने बताया कि सिनेमा हॉल के मैनेजर से मामले को लेकर आवेदन मांगी गई है। आवेदन मिलने के बाद ही पूरे मामले की बात स्पष्ट हो पाएगी।

बदमाश ने गार्ड पर बम से हमला कर दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खादी मॉल के पास एक सिनेमा हॉल में गदर 2 फिल्म चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर कुछ युवक वहां के गार्ड की झगड़ने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने गार्ड पर बम से हमला कर दिया। गार्ड पर बम फेंका गया। थोड़ी देर में ही वहां भगदड़ मच गई। आननफानन में लोगों ने इसकी सूचना पीरबहोर थाने को दी।

सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में छापेमारी
पुलिस के अनुसार, कुछ अपराधियों द्वारा भय फैलाने के लिए बम पटके थे। प्लास्टिक में लपेटा हुआ था। यह बम है कि नहीं इसकी जांच करवाई जा रही है। भय फैलाने के लिए बदमाशों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में छापेमारी चल रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here