कल चार घंटे खुले रहेंगे कुंड बैराज के गेट, मंदाकिनी नदी किनारे रहने वालों को किया अलर्ट

रुद्रप्रयाग में सिंगोली भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना के कुंड स्थित बैराज से बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे पानी छोड़ा जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 4 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बैराज के सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा।

सिल्ट फ्लैशिंग के लिए ऐसा किया जाना आवश्यक है। पानी छोड़े जाने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर एवं जल प्रवाह अधिक बढ़ेगा। उन्होंने नदी के आसपास रह रहे लोगों को स्वयं व अपने मवेशियों को नदी से दूर रखने की अपील की।

उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, कुमाऊं में अतितीव्र वर्षा की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसे लेकर ऑरेंज और शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन अतिवृष्टि की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here