खुशखबरी! हरियाणा के 50 हजार पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा मोबाइल भत्ता

 चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पुलिस कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुए राज्य के सभी पुलिस कर्मचारियों को हर माह मोबाइल फोन भत्ता देने का फैसला किया है। वित्त विभाग ने सोमवार को गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। पुलिस कर्मियों के लिए यह योजना एक जुलाई से लागू होगी। प्रदेश के 50 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा।

रैंक के हिसाब से मिलेगा रिचार्ज भत्ता

हरियाणा (Haryana News) के गृह सचिव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, सिपाही और मुख्य सिपाही (हेड-कांस्टेबल) को मोबाइल रिचार्ज के लिए 200 रुपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही एएसआई (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) को 250 रुपये, एसआई को 300 रुपये और इंस्पेक्टर को 400 रुपये मोबाइल रिचार्ज भत्ता दिया जाएगा। मोबाइल भत्ता पहली मार्च से देय होगा।

हरियाणा के पूर्व सीएम ने की थी रिचार्ज भत्ता देने की घोषणा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 26 जून 2023 को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएचओ, सीआईए प्रभारियों, थाना मुंशी और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) सहित विभिन्न पुलिस इकाइयों के अधिकारियों व कर्मियों के साथ संवाद में मोबाइल रिचार्ज भत्ता देने की घोषणा की थी।

इसी दौरान मनोहर लाल (Manohar Lal) ने पुलिस स्टेशनों में तैनात मुंशियों को अतिथि सत्कार के लिए प्रति माह 3000 रुपये देने का भी ऐलान किया था। हालांकि अभी यह घोषणा सिरे नहीं चढ़ पाई है। मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने सरकार की इस घोषणा को पूरा कराने में अहम दिलचस्पी दिखाई। हरियाणा पुलिस के सिपाही, मुख्य सिपाही, सहायक उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक और निरीक्षक को मोबाइल रिचार्ज भत्ते को वित्त विभाग की हरी झंडी मिल गई है। गृह विभाग की ओर से सोमवार को पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर निर्धारित किया गया मोबाइल रिचार्ज भत्ता देने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here