काशी में भगवान भोले नाथ की भक्ति में रम गए:पीएम नरेंद्र मोदी

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यजमान बने। इससे पहले उन्होंने लाल वस्त्र में गंगा स्नान किया। फिर डमडम करते डमरू के थाप पर बाबा विश्वनाथ पर गंगाजल चढ़ाने पहुंचे। गंगा स्नान के बाद गले में रूद्राक्ष और हाथ में गंगाजल लेकर जब प्रधानमंत्री धाम परिसर की ओर बढ़े तो हर-हर महादेव के उद्घोष से आकाश गुंजायमान हो गया।

700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के भव्य लोकार्पण समारोह में देश भर से वीवीआपी, संत और महात्मा पहुंचे। वाराणसी में विभिन्न स्थानों के अलावा देश के कई शहरों में लाइव प्रसारण हो रहा है। वाराणसी के कोतवाल काल भैरव की पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुंचे।

वहां पर गंगा नदी में स्नान के बाद वहां से जल लेकर नव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए खुद पीएम मोदी गंगा से जल लेने गए। इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान किया और सूर्य को जल भी अर्पित किया।

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी बेहद अभिभूत नजर आए। सड़क के दोनों छोर पर खड़े लोगों ने जय श्री राम का नारा लगा कर पीएम मोदी और सीएम योगी का स्वागत किया। 


पीएम मोदी सबसे पहले काशी की तंग गलियों में स्थित काल भैरव मंदिर पहुंचे। वहां विधिविधान से वहां काशी के कोतवाल का दर्शन-पूजन किया और आरती उतारी।

 

वहां से दर्शन कर लौटते समय पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर आम लोगों के बीच पहुंच गए। इस दौरान लोगों के स्नेह का पूरा सम्मान करते हुए साफा और पगड़ी भी पहनी। 

 

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी ने लगभग 20 मिनट तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से आराधना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही ललिता घाट से बाबा के धाम की ओर से पग बढाया तो  हर-हर महादेव और ऊं नम: शिवाय का जयघोष काशी से क्योटो तक गूंज उठा। इसके साथ ही काशीपुराधिपति के वैभव को देश ही नहीं दुनिया ने देखा। 

 पीएम नरेंद्र मोदी खिड़किया घाट अलकनंदा क्रूज में सवार होकर ललिता घाट पहुंचे। वहां उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई।

प्रधानमंत्री ने जलाभिषेक कर बाबा विश्वनाथ से देश की उन्नती, लोक कल्याण और तरक्की का आशीर्वाद मांगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम राष्ट्र को समर्पित कर दिया। सैकड़ों संतों और विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में बाबा का धाम लोकर्पित हुआ। 

काशी विश्वनाथ धाम का अलौकिक परिसर लोकार्पण के दौरान शंख, डमरू, घड़ियाल की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here