पेपर लीक को लेकर सरकार गंभीर है: चिराग पासवान

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) से शुरू हो गया. नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बने चिराग पासवान ने कहा कि हम लोगों के लिए गर्व की बात है. हम लोगों का 100 परसेंट स्ट्राइक रेट रहा है. पांच सांसद हम लोग लड़े और सब जीते. सबने आज शपथ ली. इस दौरान सवालों के जवाब में नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) पर भी चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं

नीट पेपर लीक मामले से जुड़े इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव के जो सहयोगी (पीएस प्रीतम) हैं और जिस तरह से गेस्ट हाउस को लेकर नाम आ रहा है… इतना सुनते ही चिराग पासवान ने कहा कि ये तमाम विषय सामने हैं. जांच के विषय हैं. सरकार किसी को नहीं बख्शेगी. एक और सवाल पर कि विपक्ष शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इस पर कहा कि सरकार की तरफ से तमाम बातों को मजबूती से और पूरी निष्पक्षता के साथ सदन के पटल पर रखा जाएगा. सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here