जीएसटी कलेक्शन ने बढ़ाई सरकार की कमाई, जून में आए 1.74 लाख करोड़

जीएसटी कलेक्शन से सरकार की कमाई में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.74 लाख करोड़ पार कर गया है, जिसमें सीजीएसटी 39,586 करोड़ और SGST 33,548 करोड़ है. बता दें कि जनवरी से लेकर अब तक यानी जून महीने तक टोटल 5.57 लाख करोड़ का टोटल कलेक्शन हुआ है. मई 2024 में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपए रहा था. जो पिछले साल मई के महीने में हुए जीएसटी कलेक्शन के मुकाबले रिकॉर्ड 10 प्रतिशत अधिक था. पिछले साल मई में ये आंकड़ा 1.57 लाख करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था.

बता दें कि जीएसटी के कुल कलेक्शन में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और आयात-निर्यात पर लगने वाले टैक्स का हिस्सा होता है. वहीं सेस से भी सरकार जीएसटी के तहत पैसा कलेक्ट करती है.

ऐसे बढ़ रहा सरकारी खजाना

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने कहा था कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सरकार के 14.84 लाख करोड़ रुपए के संशोधित अनुमान (रिवाइज्ड एस्टिमेट-आरई) से खासा अधिक रहा है. उन्होंने रीजनल टैक्स ऑफिशियल्स को पत्र लिखकर 2023-24 में हुए रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन का क्रेडिट टीम को दिया. उन्होंने अपने पत्र में टैक्स ऑफिशियल के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि न केवल हमारे प्रोफेशनलिज्म को दर्शाती है. बल्कि सीबीआईसी कम्युनिटी के भीतर टीम वर्क और दृढ़ता की ताकत को भी रेखांकित करती है.

पिछले साल हुआ था रिकॉर्ड कलेक्शन

सीबीआईसी चीफ संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान देश में जीएसटी से 20.18 लाख करोड़ रुपए का ग्रॉस टैक्स कलेक्शन हुआ है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के टैक्स कलेक्शन से 11.7 प्रतिशत अधिक है. इस साल फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट में सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य बढ़ाकर 19.45 लाख करोड़ रुपए कर दिया था. जबकि जीएसटी, सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क सहित अप्रत्यक्ष करों के लिए लक्ष्य घटाकर 14.84 लाख करोड़ रुपए कर दिया था. संशोधित अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार को टोटल 34.37 लाख करोड़ रुपए के ग्रॉस टैक्स कलेक्शन की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here