हरियाणा पुलिस में पुरुष कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुरू

हरियाणा पुलिस में पुरुष कॉन्स्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होनी है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 अक्टूबर से ही उपलब्ध करा दिया गया है। यह परीक्षा पहले 7 और 8 अगस्त को होनी थी, लेकिन 7 अगस्त को हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद इसे रद्द करके पुनः आयोजित करने का ऐलान किया गया था। वहीं, अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री ई-बुक्स की यहाँ से Exam Preparation FREE E-book – Subscribe Now मदद ले सकते हैं।
इन अभ्यर्थियों को मिल सकते हैं एक्स्ट्रा 20 मार्क्स :
इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा 80 अंको की होगी। जबकि अभ्यर्थियों को एक्स्ट्रा 20 अंक उनकी अन्य योग्यताओं के लिए दिया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती में अभ्यर्थियों को 10 अंक एडिशनल क्वालिफिकेशन के लिए दिया जाता है। इस श्रेणी में किस आधार पर अंक दिए जाते हैं, इसकी जानकारी आगे दी गई है।

शिक्षा (अधिकतम 07 अंक): उच्च शिक्षा वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त 04 अंक मिलते हैं। यानी जिन अभ्यर्थियों के पास कानून, कंप्यूटर इंजीनियरिंग / विज्ञान, फोरेंसिक मेडिसिन, फोरेंसिक साइंस, पुलिस साइंस और क्रिमिनोलॉजी में स्नातक की डिग्री (जिसमें 10+2 के बाद 04 या उससे अधिक वर्ष लगते हैं) है, उनको अतिरिक्त 4 अंक मिलते हैं। इसके अलावा उपरोक्त किसी भी स्ट्रीम में अभ्यर्थियों के पास अगर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होगी तो उन्हें 3 अंक मिलेगा। साथ ही NCC ए, बी या सी स्तर का एनसीसी प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थियों को क्रमशः 01, 02 और 03 अंक मिलेंगे।
इसके अलावा अभ्यर्थियों को 10 अंक मिसलेनियस के आधार पर भी प्रदान किए जाते हैं। इस केटेगरी के अंतर्गत किन अभ्यर्थियों को कितना अंक मिलता है, इसकी पूरी जानकारी आप आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता ऐप डाउनलोड करके सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स, करेंट अफेयर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त SSC GD, यूपी लेखपाल, NDA&NA, UP SI, रेलवे ग्रुप D समेत कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्स चलाया जा रहा है। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिए सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिए और भी मजबूती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here