हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यृरो टीम ने 50 किलो गांजे के साथ तस्कर पकड़ा

अंबाला की हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यृरो टीम ने उत्तर प्रदेश से पानीपत में मादक पदार्थ ला रहे एक तस्कर को पकड़ा है। उसके पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत की 50 किलोग्राम गांजापत्ती बरामद की है। आरोपी की शिकायत हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यृरो टीम ने सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले में आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आरोपी को कोर्टमें पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस मुख्य तस्कर तक पहुंचने का प्रयास करेगी ।

50 किलोग्राम गांजा उत्तर प्रदेश से लाकर पानीपत में बेचना चाहता था तस्कर
मिली जानकारी के अनुसार अंबाला की हरियाणा स्टेट नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पर शामली बाइपास पुल के पास मौजूद थी। टीम को सूचना मिली थी कि अलीशान उर्फ बल्लू निवासी गांव बापौली मादक पदार्थ तस्कर है। वो उत्तर प्रदेश से पानीपत मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने यमुना पुल के पास नाकाबंदी की थी।

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार रुकवाई और कार चालक को हिरासत में लिया। उसकी पहचान अलीशान उर्फ बल्लू निवासी गांव बापौली क रूप में हुई। कार की तलाशी के दौरान डिक्की से दो कट्टे मिले। जांच करने पर इन कट्टों में 50 किलोग्राम गांजा मिला। गांजे की कीमत 10 लाख रुपये है। आरोपी अलीशान इस मादक पदार्थ को पानीपत में बेचना चाहता था। अब पुलिस मामले की विभिन्न पहलूओं पर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here