हाथरस हादसा: पता चल गया… कहां है एक लाख का इनामी, बाबा के वकील ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग पर भगदड़ मच गई। इसमें 121 लोगों की जान चली गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसका मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर है। यह अभी फरार चल रहा है। इस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है।

उधर मामले में साकार हरि ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ए.पी सिंह को नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में अधिवक्ता ने कहा कि मुझे एफआईआर की कॉपी मिल गई है। मुझे जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है। मुख्य आरोपी अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि मधुकर दिल का मरीज है। इस घटना से उनके परिवार के एक सदस्य की मौत भी हो गई है। 

कहा कि कि मधुकर अस्पताल में भर्ती है। जैसे ही उसकी हालत में सुधार होगा, हम उसे पुलिस और एसआईटी के सामने पेश करेंगे। कहा कि आगे की कार्रवाई में सहयोग करेंगे। कहा कि कि मधुकर का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। हम न तो कोई अदालती कार्यवाही शुरू करने जा रहे हैं। और न ही कुछ करने जा रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here