हाथरस कांड: CBI ने तेज की जांच की रफ्तार, लवकुश के घर से बरामद हुए खून से सने कपड़े

सीबीआई टीम ने उत्तर प्रदेश के हाथरस केस की जांच तेज कर दी है.  गुरुवार को  टीम ने हाथरस कांड के आरोपी लवकुश के घर छापेमारी की और परिजनों से पूछताछ के साथ ही पूरा घर खंगाला . करीब ढाई घंटे तक चली इस तलाशी में सीबीआई की टीम को लवकुश के घर से खून’ से सने कपड़े मिले हैं. इसे सीबीआई टीम अपने साथ ले गई है.

हालांकि, इस बीच लवकुश के भाई ने बताया जो कपड़े सीबीआई की टीम लेकर गई है, वह लवकुश के बड़े भाई रवि के हैं. उसने बताया कि भाई रवि पेंटिंग का काम करते हैं और कपड़ों पर जो लाल रंग लगा हुआ है वो पेंट है. उधर, पता चला है कि हाथरस केस में आज शुक्रवार को पीड़िता के मां और भाभी से सीबीआई पूछताछ करेगी. बता दें सीबीआई इस मामले में भाई और पिता से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है. 

लवकुश के नाबालिग भाई ने बताया कि सीबीआई की टीम आई थी और कुछ कपड़े ले गई है. ये कपड़े उनके बड़े भाई रवि के हैं. वो फैक्टरी में पेंटिंग का काम करते हैं. कपड़ों पर लाल रंग का कलर लगा था, उन्होंने खून समझा और ले गए. भाई ने बताया कि करीब दो से ढाई घंटे सीबीआई टीम रुकी थी और यहां छानबीन में लगी थी. पूछताछ तो ज्यादा किसी से नहीं की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here