हेमंत सोरेन की हाईलेवल मीटिंग हुई शुरू, सियासी अटकलों का बाजार गर्म

रांची। हेमंत सोरेन ने आज रांची में अपने आवास पर सत्तारूढ़ विधायकों की एक हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है। हेमंत सोरेन की इस हाईलेवल मीटिंग को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसी संभावना है कि हेमंत सोरेन बैठक में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

बैठक के लिए सत्तारूढ़ आईएनडीआईए के सभी विधायकों सोरेन आवास पहुंच चुके हैं। बैठक में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हैं। गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की हेमंत सोरेन के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

विधायकों को अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होने का निर्देश 

बता दें कि रांची में होने वाली इस बैठक के लिए आईएनडीए के सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया था। मीटिंग के लिए चंपई सोरेन ने भी अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। 

सत्यानंद भोक्ता का बड़ा दावा

उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना जाएगा। इसके बाद चंपई सोरेन (Champai Soren Resign) पद से त्यागपत्र देंगे। चंपई सोरेन के त्यागपत्र के बाद हेमंत सोरेन नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन के साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे। उन्होंने दावा किया कि मंत्रियों की लिस्ट में उनका भी नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here