कांग्रेस नेता संग जेल में देर तक चली हेमंत की मीटिंग

जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पार्टी व गठबंधन की रणनीति पर नजर रखे हुए हैं।

हेमंत की विधायक पत्नी कल्पना सोरेन समेत झामुमो (JMM) और कांग्रेस (Congress) के तमाम वरिष्ठ नेता जेल में हेमंत से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत करा रहे हैं। चर्चा है कि जेल से ही हेमंत पार्टी की रणनीति तय कर रहे हैं और इसे लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं।

हेमंत सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल और समन्वय पर भी नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन भी कई बार हेमंत से जेल में मुलाकात कर चुके हैं। कांग्रेस के नेतागण भी अक्सर उनसे मिल रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने एक दिन पहले की हेमंत सोरेन से मुलाकात

एक दिन पहले ही हेमंत से जेल (Hemant Soren In Jail) जाकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी मिले और देर तक चर्चा की। बताया जा रहा है कि मीर ने आलाकमान की समीक्षा बैठक के कुछ बिंदु भी हेमंत के साथ साझा किए और राजकाज पर चर्चा की। हेमंत सोरेन ने अपने दल की तरफ से उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।

संकेत यही हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में आईएनडीआईए बेहतर तालमेल के साथ भाजपा से मुकाबले के लिए उतरेगा। उधर, भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा जैसे दिग्गज नेताओं को झारखंड विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी है। इसे देखते हुए महागठबंधन में भी मजबूत तैयारी में जुट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here