हिमाचल: भारी बारिश से सराज में तबाही, पंडोह डैम के पास हाईवे धंसा, 63 सड़कें ठप

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में जारी भारी बारिश के चलते व्यापक नुकसान हुआ है। शिमला सहित राज्य के अन्य जिलों में रात से जारी बारिश के चलते 63 सड़कें यातायात के लिए बाधित हो गई हैं। 319 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़ गए हैं। मंडी, चंबा व कुल्लू में सबसे अधिक ट्रांसफार्मर प्रभावित हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी रात से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बीती रात कटौला में154.4, पंडोह 106.0, सुजानपुर टिहरा 80.0, गोहर 55.0, जोत 54.0,धर्मशाला 48.4, काहू 46.5, मशोबरा 45.0, बग्गी 40.2, मंडी 34.2, बलदवाड़ा 32.5 और सुंदरनगर में 30.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

सराज में कार, बाइक मलबे में दबी
मंडी जिले में सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनाह में मूसलाधार बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई। मलबे में कार और बाइकें दब गईं। मलबे के कारण एक घर को भी नुकसान पहुंचा है। नाले के साथ लगते कुछ अन्य घरों पर भी खतरा मंडराया है। लोग खुद ही मलबा हटाने में जुटे हैं।

Himachal Weather: Heavy rains cause devastation in Seraj, highway near Pandoh Dam collapses, many roads blocke

मंडी जिले में पंडोह डैम के पास लगभग 40 करोड़ की लागत से डंगा लगाकर करीब आठ महीने बाद बहाल हुए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। डंगा लगाकर तैयार किया गया नेशनल हाईवे एक बार फिर से धंसने की कगार पर आ गया है।  हाईवे पर दरारें पड़ना शुरू हो गई हैं, जोकि धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। हालांकि अभी यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। एनएच पर कैंची मोड़ के पास भूस्खलन हो गया। इसकी जद में एक ट्रक आ गया है।  यह ट्रक खराब होने के चलते यहां खड़ा किया गया था। मलबे की चपेट में आने से ट्रक को नुकसान पहुंचा है।

Himachal Weather: Heavy rains cause devastation in Seraj, highway near Pandoh Dam collapses, many roads blocke

4 मील के पास धंस गया डंगा
मंडी से पंडोह के बीच 4 मील के पास जिस डंगे के धंसने का मामला दो दिन पहले प्रमुखता से उठाया गया था वो बीती रात को हुई बारिश के कारण धंस गया है। डंगा धंसने के कारण हाईवे के बंद होने का खतरा भी मंडराने लगा है। हालांकि, अभी यहां पर एकतरफा यातायात बहाल है लेकिन सड़क पर बड़ी बड़ी दरारें आ गई हैं जिस कारण हाईवे के और ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन गई है। 

Himachal Weather: Heavy rains cause devastation in Seraj, highway near Pandoh Dam collapses, many roads blocke

यदि हाईवे यहां बंद होता है तो एक बार फिर कुल्लू मनाली आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में वैकल्पिक मार्गों के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं रह जाएगा। लेकिन पंडोह और इसके साथ लगते इलाकों के लोगों को मंडी तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। यहां के बहुत से लोग रोजमर्रा के कार्यों के लिए मंडी आते-जाते हैं। स्कूल और कॉलेज के बच्चे बड़ी संख्या में रोज इस हाईवे पर सफर करते हैं।

Himachal Weather: Heavy rains cause devastation in Seraj, highway near Pandoh Dam collapses, many roads blocke

डंगा धंसने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटौला का भवन खतरे की जद में, मंडी-पराशर सड़क क्षतिग्रस्त
भारी बारिश के चलते जिला मंडी जिले के उतरशाल क्षेत्र की पंचायत कटौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन खतरे की जद में आ गया है। भारी बारिश से भवन के आगे लगा डंगा धंस गया है। दूसरी तरफ मंडी से पराशर जाने वाली सड़क बाग्गी में भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है।

Himachal Weather: Heavy rains cause devastation in Seraj, highway near Pandoh Dam collapses, many roads blocke

पिछली बरसात के चलते यहां पर बहुत सारा नुकसान हुआ था, जिसके कारण यहां पर एक पुल भी बह गया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से यहां पर अस्थायी सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था, लेकिन इस साल पहली बरसात में पूरी तरह से सड़क मार्ग नाले में तब्दील हो गया है।

Himachal Weather: Heavy rains cause devastation in Seraj, highway near Pandoh Dam collapses, many roads blocke

9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज से 9 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 17.6, सुंदरनगर 21.7, भुंतर 22.5, कल्पा 17.0, धर्मशाला 21.4, ऊना 23.2, नाहन 23.1, पालमपुर 20.0, सोलन 21.3, मनाली 20.1, कांगड़ा 22.8, मंडी 23.5, बिलासपुर 25.7, हमीरपुर 25.7, चंबा 24.5, कुफरी 15.9, नारकंडा 14.7, रिकांगपिओ 19.3, धौलाकुआं 27.1 , बरठीं 25.7, पांवटा साहिब 22.0, देहरा गोपीपुर 26.0, नेरी 25.1 व सैंज में 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Himachal Weather: Heavy rains cause devastation in Seraj, highway near Pandoh Dam collapses, many roads blocke

सरचू में बैलीब्रिज को नुकसान, मनाली-लेह की आवाजाही प्रभावित
हिमाचल सीमा सरचू में बैलीब्रिज को नुकसान होने के बाद मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया है। बीआरओ  पुल की मरम्मत कर रहा है। ऐसे में दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को एक टैंकर के पुल पर तेज गति से चलाने से एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। सूचना के बाद सीमा सड़क संगठन पुल की मरम्मत करने में जुट गया है और शाम तक पुल के ठीक करने का दावा किया है। एसपी केलांग मयंक चौधरी ने कहा कि सरचू में बैलीब्रिज को पहुंचने नुकसान के बाद वाहनों का आवाजाही को रोक दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here