दिल्ली के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है और फिलहाल पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां परिसर की तल्लाशी में जुटी हैं। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में भी इसी तरह की धमकी मिलने से वकीलों और न्यायाधीशों में अफरा-तफरी मच गई थी। ईमेल के माध्यम से उच्च न्यायालय पर बम हमले की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के अनुसार, यह धमकी का ईमेल महापंजीयक को सुबह करीब 8:39 बजे मिला।
दिल्ली हाईकोर्ट में स्थिति:
बम धमकी की सूचना मिलने के बाद न्यायाधीशों को उनके अदालत कक्षों से बाहर आने के लिए कहा गया। कुछ न्यायाधीश सुबह 11:35 बजे तक बाहर आए, जबकि कुछ दोपहर तक अपनी अदालतें चला रहे थे। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और सुरक्षा बढ़ा दी गई। सभी वकील, अदालत कर्मचारी और क्लर्क परिसर से बाहर निकाल दिए गए।
सूत्रों के अनुसार ईमेल में दावा किया गया था कि हाईकोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं और दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली कर देना अनिवार्य है। धमकी में कहा गया कि न्यायाधीशों के कक्षों में विस्फोट होने वाला है।