ईडी की छापेमारी के बाद सौरभ भारद्वाज बोले- ‘किसी दबाव में नहीं आऊंगा’

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के चिराग दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई करीब 19 घंटे चली। देर रात तक चली तलाशी के बाद जब ईडी की टीम बाहर निकली, तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारद्वाज को कंधे पर उठाकर नारेबाजी की।

तलाशी के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारद्वाज ने कहा कि “जब चोर और ईमानदार दोनों के घर छापे पड़ेंगे, तो ईमानदारी कैसे बचेगी? ईडी दिनभर मुझसे सवाल पूछती रही। मैंने साफ कहा कि अगर गिरफ्तार करना है तो कर लो। मैं अरविंद केजरीवाल का शिष्य हूं और किसी दबाव में नहीं आने वाला।”

भारद्वाज ने दावा किया कि तलाशी के दौरान एजेंसी को केवल दो हलफनामे मिले—एक चुनाव के दौरान दाखिल किया गया और दूसरा स्वास्थ्य विभाग का, जो हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया गया था। उन्होंने कहा कि ईडी को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वे जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी साझा करेंगे और कई अहम खुलासे करेंगे।

विपक्ष का आरोप : ध्यान भटकाने की कोशिश

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि “करीब 20 घंटे की तलाशी के बावजूद कुछ भी नहीं मिला। यह सिर्फ मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की रणनीति है। भाजपा को आप की मजबूती से डर है।”

आप विधायकों का समर्थन

आप विधायक अमानतुल्लाह खान का कहना था कि भारद्वाज से जब एजेंसी को मनचाही बात नहीं मिली, तो टीम लौट गई। विधायक संजीव झा ने बताया कि छापेमारी खत्म होने के बाद उन्होंने भारद्वाज से मुलाकात की और वे बुधवार को प्रेस से विस्तार से बात करेंगे। विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि “ईडी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ। आम आदमी पार्टी के नेता ईमानदार और देशहित में काम करने वाले हैं। हम हमेशा दिल्लीवासियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here