बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न इलाकों में सैकड़ों लोग हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए निकले। इस बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को सुरक्षा कारणों से नजरबंद कर लिया गया।
श्यामगंज इलाके में पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की। इस दौरान एसपी क्राइम और प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ समय के लिए नोकझोंक भी हुई, लेकिन जुलूस नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ता रहा। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने श्यामगंज की दुकानों को बंद करवा दिया। वहीं, नौमहला मस्जिद के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया।
मौलाना तौकीर रजा खां ने पहले ही एलान किया था कि आई लव मोहम्मद मामले में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की थी। इसके मद्देनजर शहर में बृहस्पतिवार की शाम से ही सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया था।
शुक्रवार सुबह से ही इस्लामिया मैदान और बिहारीपुर इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। श्यामगंज मंडी वाले रोड पर बैरिकेडिंग के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सैलानी इलाकों में भी आवाजाही सीमित रही। दोपहर होते-होते लोग अपने घरों से निकलने लगे और जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरे।