ब्रिटेन दौरे के बाद पीएम मोदी मालदीव जाएंगे, आजादी समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 और 24 जुलाई को आधिकारिक दौरे पर ब्रिटेन पहुंचेंगे। यह उनका चौथा ब्रिटेन दौरा होगा। इसके तुरंत बाद वे 25 और 26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर जाएंगे। मालदीव यात्रा प्रधानमंत्री डॉ. मोहम्मद मोइजु के आमंत्रण पर हो रही है। यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी और राष्ट्रपति मोइजु के कार्यभार संभालने के बाद किसी विदेशी राष्ट्र प्रमुख की यह पहली यात्रा होगी।

ब्रिटेन में बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा संभव

ब्रिटेन दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक वार्ता होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने के साथ-साथ व्यापार, तकनीकी नवाचार, जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स से मुलाकात भी प्रस्तावित है।

मालदीव के स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे प्रधानमंत्री

अपनी मालदीव यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को आयोजित होने वाले देश के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर उनकी राष्ट्रपति मोहम्मद मोइजु के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी निर्धारित है। दोनों नेता भारत और मालदीव के बीच चल रही साझेदारियों की समीक्षा करेंगे, विशेषकर संयुक्त आर्थिक सहयोग और समुद्री सुरक्षा से जुड़े समझौतों की प्रगति पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में राष्ट्रपति मोइजु की भारत यात्रा के दौरान इन समझौतों पर सहमति बनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here