दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब हांगकांग से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लग गई। यह आग विमान के सहायक विद्युत प्रणाली (ऑक्सिलरी पावर यूनिट – APU) में लैंडिंग के तुरंत बाद भड़क उठी। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना फ्लाइट AI-315 के टर्मिनल पर पहुंचने के कुछ ही क्षणों बाद घटी, जब यात्री विमान से उतर रहे थे। इसी दौरान APU में आग की सूचना मिली। एयर इंडिया ने बयान जारी करते हुए बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और सुरक्षा प्रणाली के तहत APU को स्वतः बंद कर दिया गया।
एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है और चालक दल भी पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि, विमान को फिलहाल परिचालन से बाहर (ग्राउंडेड) कर दिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और इसके बारे में संबंधित विमानन नियामकों को जानकारी दे दी गई है।