जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से घाटी में आतंकियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने बीते कुछ दिनों से कश्मीर के विभिन्न इलाकों में आतंकियों की तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस दौरान 14 सक्रिय आतंकियों की एक सूची जारी की गई, जिसमें से 6 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि शेष आतंकियों की तलाश जारी है।
सेना पूरी सक्रियता के साथ आतंकियों के सफाये में जुटी है। सूचना मिलते ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया जाता है। देर रात दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी का पता चलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया।
गुड्डार वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की संभावित गतिविधियों की सूचना के आधार पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से अभियान को अंजाम दे रही हैं।
48 घंटों में 6 आतंकी ढेर
सेना ने आतंकी गतिविधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए पिछले 48 घंटों में 6 आतंकियों को मार गिराया है। सेना की ओर से जारी हिट लिस्ट में 14 आतंकियों के नाम थे, जिनमें से आधे को ढेर किया जा चुका है। बाकी 8 आतंकियों की तलाश में तलाशी अभियान जारी है। सेना का कहना है कि घाटी में बचे हुए किसी भी आतंकी को नहीं बख्शा जाएगा और अभियान को पूरी सख्ती से अंजाम दिया जाएगा।