एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के पहले मुकाबले में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने आईं। भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आसानी से मैच जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। भारत को इस मैच में जीतने के लिए छोटा सा लक्ष्य मिला, जिसे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आक्रामक जोड़ी ने सहजता से पूरा किया।
यूएई की टीम 57 रन पर ढेर
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने यूएई के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की शुरुआत की और उसके बाद विकेट की झड़ी लगी। यूएई की ओर से ओपनर अलीशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन ही जोड़े। अन्य कोई बल्लेबाज भी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
भारत के सभी गेंदबाजों ने किफायती और प्रभावशाली गेंदबाजी की। कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में केवल 7 रन खर्च कर 4 विकेट लिए, वहीं शिवम दुबे ने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी 1-1 विकेट चटकाए।
27 गेंदों में हासिल हुआ लक्ष्य
भारत को जीत के लिए केवल 52 रन का लक्ष्य मिला। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की। अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। शुभमन गिल ने 8 गेंदों में 16 रन की नाबाद पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ही गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को 4.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कराया।