बिहार की राजधानी पटना से आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास ऑटो और हाइवा के बीच टक्कर के कारण यह भीषण सड़क हादसा हुआ।
इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। वहीं, पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।